
देहरादून
राजधानी के आरटीओ दफ़्तर में उस वख्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब अचानक सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का बिना बताए काफिला परिसर में पहुंचा, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक एक कर आरटीओ दफ़्तर के सभी केबिन इसलिए चेक किए की उनके पास अधिकारी कर्मचारियों के बारे में शिकायत मिल रही थी इतना ही नही आरटीओ में दलाली का खेल किस तरह और किस लेवल तक चलता आ रहा है इसके भी कई किस्से हमेशा सुनाई देते रहे है इसीलिए धाकड़ धामी ने खुद आरटीओ पहुंच कर छापेमारी की ताकि दूध का दूध और पानी हो सके,वही सीएम ने ऑफिस टाइम में आरटीओ अधिकारी दिनेश पठौई को गैरहाजिर पाने पर सस्पेंड कर दिया है हालांकि सीएम के इस एक्शन से दलाली के खेल में फसने वाली आम जनता बेहद खुश है और अन्य सभी विभागों में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को खत्म कर उत्तराखंड प्रदेश के सपने को साकार करें ऐसी उम्मीद प्रदेश की जनता धामी से लगाए बैठी है
More Stories
आरटीआई क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने की नव नियुक्त सूचना आयुक्तों से शिष्टाचार भेंट
कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों और होस्टल संचालकों के साथ SSP ने की बैठक
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ यहाँ फूंका पाकिस्तान का पुतला