September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम की आरटीओ में छापेमारी,अव्यवस्था देख RTO अधिकारी को किया सस्पेंड

देहरादून

राजधानी के आरटीओ दफ़्तर में उस वख्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब अचानक सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का बिना बताए काफिला परिसर में पहुंचा, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक एक कर आरटीओ दफ़्तर के सभी केबिन इसलिए चेक किए की उनके पास अधिकारी कर्मचारियों के बारे में शिकायत मिल रही थी इतना ही नही आरटीओ में दलाली का खेल किस तरह और किस लेवल तक चलता आ रहा है इसके भी कई किस्से हमेशा सुनाई देते रहे है इसीलिए धाकड़ धामी ने खुद आरटीओ पहुंच कर छापेमारी की ताकि दूध का दूध और पानी हो सके,वही सीएम ने ऑफिस टाइम में आरटीओ अधिकारी दिनेश पठौई को गैरहाजिर पाने पर सस्पेंड कर दिया है हालांकि सीएम के इस एक्शन से दलाली के खेल में फसने वाली आम जनता बेहद खुश है और अन्य सभी विभागों में फैली अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को खत्म कर उत्तराखंड प्रदेश के सपने को साकार करें ऐसी उम्मीद प्रदेश की जनता धामी से लगाए बैठी है