देहरादून…
नशा तस्करों के लिए काल साबित हो रही उत्तराखंड एसटीएफ।।
प्रदेश में पहली बार (PITNDPS) निवारक नजरबंदी कानून के तहत आदतन नशा तस्करों की हो रही गिरफ्तारी।।
NDPS के आदतन अपराधियों पर ADTF कर रही कड़ी कानूनी कार्यवाही।।
नशा तस्करी में लंबे समय से लिप्त तस्कर शिवम गुप्ता उर्फ शारुख कोADTF ने किया अरेस्ट।।
नशे के काले कारोबार से अर्जित की गई तमाम संपत्तियों की भी ADTF के पास सूची।।
अपने पहचान वालों रिस्तेदारों के नाम से खरीदी गई चल अचल संपत्ति।।
एप्पल रेस्टुरेंट की आड़ में मादक पदार्थ और अवैध शराब का कर रहा था कारोबार।।
2015 में प्रेमनगर से 2016 में पटेलनगर से 2021 में डोईवाला से नशा तस्करी में जा चुका है जेल।।
थाना बसंत विहार इलाके में एप्पल रेस्टुरेंट की आड़ में अवैध शराब रखने के जुर्म में भी दर्ज है मुकदमे।।
नशे के कारोबार में लिप्त सभी मामलों को 3 महीने में एडवाइजरी बोर्ड के सामने रखा जाएगा।।
एडवाइजरी बोर्ड में सदस्य होंगे हाई कोर्ट के 1 सिटिंग जज और 2 रिटायर्ड जज।।
नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए ADTF का ये कदम साबित होगा मील का पत्थर।।
More Stories
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
चमोली SP सर्वेश पंवार की शानदार पहल अब गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे थानेदार
मौसम अलर्ट के चलते कल फिर रहेगी यहाँ स्कूलों की छुट्टी