September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नशा तस्करों के लिए काल साबित होगा ये कदम,PITNDPS के तहत प्रदेश में हुई पहली अरेस्टिंग

देहरादून…

नशा तस्करों के लिए काल साबित हो रही उत्तराखंड एसटीएफ।।

प्रदेश में पहली बार (PITNDPS) निवारक नजरबंदी कानून के तहत आदतन नशा तस्करों की हो रही गिरफ्तारी।।

NDPS के आदतन अपराधियों पर ADTF कर रही कड़ी कानूनी कार्यवाही।।

नशा तस्करी में लंबे समय से लिप्त तस्कर शिवम गुप्ता उर्फ शारुख कोADTF ने किया अरेस्ट।।

नशे के काले कारोबार से अर्जित की गई तमाम संपत्तियों की भी ADTF के पास सूची।।

अपने पहचान वालों रिस्तेदारों के नाम से खरीदी गई चल अचल संपत्ति।।

एप्पल रेस्टुरेंट की आड़ में मादक पदार्थ और अवैध शराब का कर रहा था कारोबार।।

2015 में प्रेमनगर से 2016 में पटेलनगर से 2021 में डोईवाला से नशा तस्करी में जा चुका है जेल।।

थाना बसंत विहार इलाके में एप्पल रेस्टुरेंट की आड़ में अवैध शराब रखने के जुर्म में भी दर्ज है मुकदमे।।

नशे के कारोबार में लिप्त सभी मामलों को 3 महीने में एडवाइजरी बोर्ड के सामने रखा जाएगा।।

एडवाइजरी बोर्ड में सदस्य होंगे हाई कोर्ट के 1 सिटिंग जज और 2 रिटायर्ड जज।।

नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए ADTF का ये कदम साबित होगा मील का पत्थर।।