
देहरादून
चारधाम के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का मामला।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने शातिर साइबर ठगों को बिहार से किया अरेस्ट।।
बिहार के दुरुस्थ गांव धनबिगहा से संचालित हो रहा था साइबर ठगी का खेल।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के गढ़ में मारी रेड।।
हेली सेवा देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर साइबर ठग अरेस्ट।।
1 लाख 25 हजार की नकदी सहित 1 लैपटॉप,5 मोबाइल 3 पासबुक,3 चेकबुक,7 ATM,3 फर्जी वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद।।
दून निवासी के साथ हेली सेवा की बुकिंग करवाने के एवज में की गई थी धोखाधड़ी।।
इससे पहले भी वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर फर्जी बुकिंग करने वाले गैंग को बिहार से ही किया था अरेस्ट।।
More Stories
बुजुर्ग हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा,महिला के भाई सहित दो अरेस्ट,फरार दंपति की तलाश जारी
खुद को गृह मंत्री का बेटा बता कर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामलें का SSP ने किया खुलासा
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ