
देहरादून
चारधाम के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का मामला।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने शातिर साइबर ठगों को बिहार से किया अरेस्ट।।
बिहार के दुरुस्थ गांव धनबिगहा से संचालित हो रहा था साइबर ठगी का खेल।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के गढ़ में मारी रेड।।
हेली सेवा देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर साइबर ठग अरेस्ट।।
1 लाख 25 हजार की नकदी सहित 1 लैपटॉप,5 मोबाइल 3 पासबुक,3 चेकबुक,7 ATM,3 फर्जी वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद।।
दून निवासी के साथ हेली सेवा की बुकिंग करवाने के एवज में की गई थी धोखाधड़ी।।
इससे पहले भी वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर फर्जी बुकिंग करने वाले गैंग को बिहार से ही किया था अरेस्ट।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ