
देहरादून
चारधाम के लिए हेली टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर धोखाधड़ी का मामला।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने शातिर साइबर ठगों को बिहार से किया अरेस्ट।।
बिहार के दुरुस्थ गांव धनबिगहा से संचालित हो रहा था साइबर ठगी का खेल।।
उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर ठगों के गढ़ में मारी रेड।।
हेली सेवा देने के नाम पर ठगी करने वाले 2 शातिर साइबर ठग अरेस्ट।।
1 लाख 25 हजार की नकदी सहित 1 लैपटॉप,5 मोबाइल 3 पासबुक,3 चेकबुक,7 ATM,3 फर्जी वोटर कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद।।
दून निवासी के साथ हेली सेवा की बुकिंग करवाने के एवज में की गई थी धोखाधड़ी।।
इससे पहले भी वैष्णो देवी यात्रा के नाम पर फर्जी बुकिंग करने वाले गैंग को बिहार से ही किया था अरेस्ट।।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
कुमाऊँ रेंज में IG रेंज ने बड़े स्तर पर मैदान और पहाड़ में किए दारोगा और सिपाहियों के ट्रांसफर
यमनोत्री धाम मार्ग पर नौ कैंची में भूस्खलन, यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाने में जुटी SDRF