
देहरादून
उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली से 30 हजार की ईनामी महिला को किया अरेस्ट।।
मकान ध्वस्त कर कब्जा करने के मामले में फरार थी ईनामी महिला मोना रंधावा अरेस्ट।।
पुलिस द्वारा फरार महिला पर 30 हजार का ईनामी किया गया था घोषित।।
इंस्पेक्टर अबुल कलाम के नेतृत्व में STF की टीम ने दिल्ली से किया अरेस्ट।।
पूर्व में भी STF द्वारा 2 इनमियों की जा चुकी है अरेस्टिंग।।
मामलें में पर्दे के पीछे रह कर खेल करने वालों के नाम का होना है खुलासा।।
मामलें में चल रही निष्पक्ष जांच में विवेचना के दौरान सामने आ सकते है नाम।।
क्लेमेंटाऊन थाना क्षेत्र में भूमि कब्जाने का हाई प्रोफाइल था मामला।।
More Stories
आसारोड़ी चेकपोस्ट के पास भीषण सड़क हादसा 4 की मौत एक घायल,कट्टर की मदद से किया रेस्क्यू
राजधानी में तीन थानाध्यक्ष सहित 8 दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित