September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दुकान में चोरी,बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिस की खुली पोल

देहरादून

राजधानी में थमने का नाम नही ले रहा अपराध।।

आए दिन हो रही चोरी लूट की घटनाओं से दहसत में दूनवासी।।

देहरादून के इंद्रा मार्किट में स्थित दुकान को चोर ने बनाया निशाना।।

बीती रात इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान का ताला तोड़ चोरी की घटना को दिया अंजाम।।

दुकानदार की समझदारी के चलते सिर्फ 5 स्मार्ट वॉच और एक आई फोन ही ले जा सके चोर।।

दो महीने पहले भी इंद्रा मार्किट की दुकान में हुई थी चोरी।।

अब तक कोतवाली पुलिस पहली चोरी की घटना का खुलासा करने में भी रही नाकाम।।

पुलिस की लापरवाही के चलते ही चोर ने दूसरी घटना को दिया अंजाम।।

दुकान के अंदर और बाहर लगे CCTV में कैद हुई पूरी घटना।।

शहर कोतवाली क्षेत्र में धारा चौकी में इंद्रा मार्किट की घटना।।