देहरादून
सुराज सेवा दल ने आज फिर खोली दून अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल।।
CMS और अन्य स्टाफ के सामने खोली अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं से उठाया पर्दा।।
ऑपरेशन के समय बेहोशी में इस्तेमाल उपकरण 27 अप्रैल से पड़े खराब।।
XRAY के लिए अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट ही उपलब्ध नही।।
मरीजों और तीमारदारों के लिए पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था नही।।
शौचालयों में भी गंदगी का अंबार और अन्य कई पाई खामियां।।
सुराज सेवा दल ने दिए अन्य कई साक्ष्य और सबूत अस्पताल प्रशासन नही दे सका जवाब।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया