
देहरादून
दून पुलिस ने किया रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी की हत्या का खुलासा।।
अप्रकृतिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने के चलते हुई अधिकारी की हत्या।।
23 वर्षीय युवक राहुल को मृतक अधिकारी कर रहा था लंबे समय से ब्लैकमेल।।
परिवार और रिस्तेदारों में बदनाम करने की भी दे रहा था धमकी।।
ब्लैकमेलिंग से छुटकारा पाने के लिए ही आरोपी ने की थी गला दबा कर सुरेंदर की हत्या।।
हत्या के बाद परवल हरियाणा में छिपा उसके बाद अलवर राजस्थान में छिपने का बनाया था ठिकाना।।
दून SOG और डालनवाला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भिवाड़ी से किया अरेस्ट।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान