January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

फारेस्ट अधिकारी करता था युवक को ब्लैकमेल इसीलिए युवक ने कर दी हत्या

देहरादून

दून पुलिस ने किया रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी की हत्या का खुलासा।।

अप्रकृतिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने के चलते हुई अधिकारी की हत्या।।

23 वर्षीय युवक राहुल को मृतक अधिकारी कर रहा था लंबे समय से ब्लैकमेल।।

परिवार और रिस्तेदारों में बदनाम करने की भी दे रहा था धमकी।।

ब्लैकमेलिंग से छुटकारा पाने के लिए ही आरोपी ने की थी गला दबा कर सुरेंदर की हत्या।।

हत्या के बाद परवल हरियाणा में छिपा उसके बाद अलवर राजस्थान में छिपने का बनाया था ठिकाना।।

दून SOG और डालनवाला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भिवाड़ी से किया अरेस्ट।।