देहरादून
दून पुलिस ने किया रिटायर्ड फारेस्ट अधिकारी की हत्या का खुलासा।।
अप्रकृतिक सम्बंध बनाने का दबाव बनाने के चलते हुई अधिकारी की हत्या।।
23 वर्षीय युवक राहुल को मृतक अधिकारी कर रहा था लंबे समय से ब्लैकमेल।।
परिवार और रिस्तेदारों में बदनाम करने की भी दे रहा था धमकी।।
ब्लैकमेलिंग से छुटकारा पाने के लिए ही आरोपी ने की थी गला दबा कर सुरेंदर की हत्या।।
हत्या के बाद परवल हरियाणा में छिपा उसके बाद अलवर राजस्थान में छिपने का बनाया था ठिकाना।।
दून SOG और डालनवाला पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के भिवाड़ी से किया अरेस्ट।।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर
अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल