
देहरादून
मैदानी जिलों से पहाड़ न जाने वालों को फिर मिला सुनहरा मौका।।
क्योंकि पहाड़ी जिलों में ही तैनात रहने के लिए उच्च अधिकारियों को मिले कई प्रार्थना पत्र।।
पहाड़ी जिलों में तैनाती को लेकर कई सिपाही और दारोगाओं ने DIG गढवाल को भेजा प्रार्थना पत्र।।
DIG गढ़वाल के मुताबिक पूर्व में भी आ चुकी है 587 प्रार्थना पत्र जो पहाड़ में ही चाहते है लगातार तैनाती।।
मैदानी जिलों से पहाड़ की पोस्टिंग जाने में अक्सर अधिकारी कर्मचारी नही दिखते उत्साहित।।
लेकिन इस बार पहाड़ में तैनात दारोगा स्वेच्छा से चाह रहे पहाड़ की ही पोस्टिंग।।
इसीलिए पहाड़ से मैदानी जिलों में हुए ट्रांसफर किए जा सकते है रद्द…DIG गढ़वाल
हालांकि सवाल ये भी उठ रहे है कि दुर्गम से सुगम की पोस्टिंग आने से क्यों बच रहे सिपाही दारोगा ?
काम का प्रेसर झेलने की नही है क्षमता या कुछ और है वजह ?
More Stories
अल्पाइन से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रहे छात्र ने खुद को मारी गोली
सोनिया और राहुल गाँधी सहित अन्य कोंग्रेसी नेताओं के खिलाफ ED की चार्जशीट के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
सिलक्यारा टनल के पास बाबा बौखनाग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए सीएम धामी