November 12, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

CM धामी की जीत पर जश्न 55 हजार से ज्यादा वोटों से हुए विजयी

चंपावत

चंपावत चुनाव में धामी ने लहराया परचम।।

55 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हांसिल कर विरोधियों को दिखा आईना।।

सीएम धामी की जीत पर चंपावत से लेकर राजधानी तक जश्न का माहौल।।

बीजेपी कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ ही जकमकर हुई जश्न की आतिशबाजी।।

मंत्री गणेश जोशी सहित तमाम नेता और पदाधिकारियों ने मिठाई बांट मनाया जीत का जश्न।।

सीएम धामी ने भी चंपावत फतह के बाद जनता के बीच पहुंच जताया आभार।।

फुल फ़्लैश हुए धाकड़ धामी प्रदेश में विकास की उम्मीदों को मिला बल।।