
देहरादून…
जमीनों के फर्जीवाड़े मामले में फरार चल रहे आरोपी मयूर जैरथ को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
देहरादून न्यायालय से मयूर जैरथ के खिलाफ जारी हुए थे गैर जमानती वारंट।।
रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी मयूर जैरथ को अरेस्ट कर न्यायालय में किया पेश।।
मयूर जैरथ के भाई अंशुल जैरथ पर भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मुकदमे।।
अंशुल जैरथ के खिलाफ पूर्व में जारी किया जा चुका है लुक आउट सर्कुलर।।
जानकारी के मुताबिक विदेश में रह रहा है आरोपी अंशुल जैरथ।।
मयूर जैरथ और अंशुल जैरथ पर रायपुर और नेहरू कॉलोनी थानें में भी दर्ज हैं धोखाधड़ी के मुकदमे।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ