September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर की हत्या, SP सिटी सहित मौके पर प्रेमनगर पुलिस

देहरादून

राजधानी में युवती की गला दबाकर हत्या।।

प्रेमी ने प्रेमिका की चैन से गला दबाकर कर की हत्या।।

पिछले लंबे समय से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग रह रहे थे साथ।।

जानकारी के मुताबिक युवती ने शादी से कर दिया था इनकार।।

हत्या आरोपी सुमित और सोनिया दोनों ही है मुजफ्फरनगर के रहने वाले।।

प्रेमनगर के विंग नंबर 7 में किराए के मकान में रह रहे थे दोनों।।

आज सुबह भी दोनों के बीच हुई थी मारपीटत तहस में आकर प्रेमी ने गला दबाकर कर दी हत्या।।

प्रेमनगर पुलिस मृतक युवती के परिजनों से कर रही संपर्क।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के विंग नंबर 7 की है घटना।।