January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

खंडहर में युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून

राजधानी में महिला की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह जलाया चेहरा।।

चेहरा जलने की वजह से युवती की नही हो पा रही पहचान।।

रेलवे ट्रैक के किनारे बने खंडहर में पड़ा मिला तकरीबन 35 वर्षीय युवती का शव।।

सुबह काम करने आए मजदूरों ने शव देख पुलिस को दी सूचना।।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी सहित कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर।।

शव को कब्जे में ले मृतका की पहचान के किए जा रहे प्रयास।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पुराने भवन में पड़ा मिला शव।।