September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पत्नी की हत्या में 14 साल से फरार ईनामी निकला सीरियल किलर

ऊधमसिंहनगर

14 साल से पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

2008 में दूसरी पत्नी वितिका की गला दबा कर कर दी थी हत्या।।

हत्या के बाद आरोपी पति उत्तम मंडल लगातार चल रहा था फरार।।

पुलिस से बचने के लिए दिल्ली में बंगाली लड़की से कर ली थी तीसरी शादी।।

पुलिस पूछताछ में खुलासा आरोपी 2002 में पहली पत्नी विन्ध्या मंडल और 2 बच्चों की भी कर चुका हत्या।।

उत्तरप्रदेश में पहली पत्नी और 2 बच्चों को दर्ज हुई थी गुमशुदगी।।

बेहद शातिर प्रवर्ति के हत्यारोपी उत्तम पर था 25 हजार का ईनाम।।

लंबे समय से पुलिस कर रही थी हत्यारोपी 25 हजार के ईनामी की तलाश।।

ऊधमसिंहनगर SOG प्रभारी कमलेश को एसएसपी ने आरोपी की अरेस्टिंग पर किया सम्मानित।।