ऊधमसिंहनगर…
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 22 घंटो में किया बच्ची के अपहरण का खुलासा।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फेंस कर किया अपहरण का खुलासा।।
4 वर्षीय अपहरण हुई बच्ची को ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया सुरक्षित बरामद।।
पुलिस ने मुख्य आरोपी सफी और महिला सहित 4 को किया अरेस्ट।।
अपहरणकर्ताओं में परिजनों से मांगी थी 15 लाख की फिरौती।।
अपहरण बच्ची के पड़ोस में दर्जी का काम करने वाले सफी ने ही रचा था अपहरण कांड।।
पुलिस पूछताछ के मुताबिक कर्ज चुकाने के लिए रची थी अपहरण और फिरौती की साजिश।।
बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजन और स्थानीय लोगों ने मित्र पुलिस का जताया आभार।।
अपहरण हुई बच्ची को सुरक्षित बरामद करने वाली पुलिस टीम को SSP ने दिया 10 हजार का ईनाम।।
अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और बच्ची को सुरक्षित बरामद करने पर 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा।।
साथ ही बच्ची की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को मेडल दिलवाने के लिए भेजा जाएगा प्रस्ताव।।
More Stories
यातायात व्यवस्था बनाने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए उठाए जा रहे कदम
पत्नी से मारपीट करने वाले पुलिस कर्मी को कप्तान किया निलंबित
तस्लीम जहां मर्डर केस में गठित SIT को मिला अहम सबूत, बरेली के व्यक्ति से मोबाईल बरामद