March 28, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ हरिद्वार में STF की ताबड़तोड़ छापेमारी

हरिद्वार

नकली दवाओं का कारोबार करने वालों के खिलाफ STF की बड़ी कार्यवाही।।

हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में देहरादून STF की छापेमारी।।

पांच गोदामों में छापा मार किया नकली दवाएं बनाने का कच्चा माल बरामद।।

गंगनहर थाना क्षेत्र के सलेमपुर की कई दुकानों में छिपाकर रखा गया था नकली दवा बनाने का सामान।।

STF ने भारी मात्रा में बरामद की एक्सपायरी दवाएं एक आरोपी अरेस्ट।।

नकली दवाओं के कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी STF।।

पूर्व में भी STF ने नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री में की थी छापेमारी।।

मौके बरामद किए थे केमिकल और नकली कैप्सूल।।