उत्तराखंड STF की नशा तस्करों पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक।।
पिछले पांच सालों में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही।।
STF ने चमोली के थराली से 19 किलो चरस की खेप की बरामद।।
चरस की खेप लेजारहे तीन नशा तस्करों को भी किया अरेस्ट।।
नशा तस्करों के मुताबिक चमोली और बागेस्वर के दुरस्त इलाकों से लाते थे चरस।।
सस्ते दामों में खरीद प्रदेश के मैदानी जिलों में करते थे सप्लाई।।
STF ने नशा तस्कर हुकुम सिंह दानु,अनिल सिंह और चंचल के खिलाफ NDPS की धाराओं में दर्ज करवाया मुकदमा।।
बरामद 19 किलो चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ की है कीमत।।
नशा तस्करों से चरस की बड़ी खेप बरामद करने वाली टीम को एसएसपी STF ने दिया दस हजार का ईनामी।।
प्रदेश के युवाओं से एसएसपी STF आयुष अग्रवाल की अपील।।
युवाओं से नशे के दुष्प्रभावों से दूर रहने की अपील।।
साथ ही नशा मुक्त प्रदेश बनाने में युवा भी निभा सकते है भूमिका.. एसएसपी STF
More Stories
SP चमोली की आम जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील,सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर
गौचर में मामूली बात पर हुआ बवाल दो पक्षों के बीच तनाव बाजार बंद
अब यहाँ सतर्कता टीम ने 30 हजार रिश्वत लेते रिश्वतखोर अधिकारी को किया गिरफ्तार