December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

लग्जरी कार से आए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने किया पैदल, अब सरकारी गाड़ी से होगी जेल की सैर

होंडा सिटी कार से आए बदमाशों को हरिद्वार पुलिस ने किया पैदल,अब सरकारी व्यवस्था से करेंगे अदालत की सैर

बदमाशों की चुनौती का हरिद्वार पुलिस ने दिया जवाब, सतर्क जवानों ने डकैती के मंसूबो पर फेरा पानी

VIP कार से डकैती की वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों पर हरिद्वार पुलिस ने कसी नकेल,क्राइम प्लान रह गया धरा का धरा

लक्सर क्षेत्र स्थित सोलर पावर प्लांट में डकैती डालने के लिए हफ्तेभर पहले खरीदी थी होंडा सिटी कार

कोतवाली लक्सर में तैनात जवान पंचम प्रकाश और होमगार्ड दिनेश बने गेम चेंजर, वारदात से पहले योजना भांपने में रहे कामयाब

3 अवैध तमंचे व चाकूओं के साथ धरे गये अन्तरर्राजीय गैंग के 06 शातिर बदमाश

पूछताछ के दौरान हुए चौकाने वाले खुलासे,लक्सर क्षेत्र में 06 चोरी की घटनाओं को भी दे चुके हैं अंजाम

बीते नवम्बर माह में भगवानपुर क्षेत्र में हुई कार लूट प्रकरण के यही थे सूत्रधार

सुल्तानपुर चोरी कांड में वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरा व हार्ड डिस्क भी ले गए थे साथ

लूटी हुई कार सहित चोरी का शतप्रतिशत माल भी पुलिस ने किया बरामदगी

पुलिस ने इन 6 हथियारबंद नकुल,दीपक,यशवीर,मोहित,राहुल और अभिषेक नाम के बदमाशों को किया

पुलिस टीम ने चोरी की घटनाओं से जुड़े CCTV कैमरे और D.V.R. भी की बरामद

हरिद्वार एसएसपी का अपराधियों को संदेश अपराधी रहें तैयार जल्द आएगा सबका नंबर