September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कारगर साबित हो रहे ट्रैफिक पुलिस के प्रयास,सड़क हादसों में भी आई भारी कमी

देहरादून….

देश भर में रोड एक्सीडेंट की वजह से लाखों लोगों को हर साल अपनी जान गवानी पड़ती है किसी के घर का चिराग बुझता है तो किसी के सर से माँ बाप का साया छीन जाता है इसीलिए ट्रैफिक पुलिस समय समय पर आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाती है ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके….वही देहरादून ट्रैफिक पुलिस की कमान संभाल रहे SP ट्रैफिक अक्षय कोड़े और सीओ ट्रैफिक अनुज ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने और नियमों का पालन करवाने के लिए किए जा रहे प्रयास भी काफी हद तक कारगर साबित होते दिख रहे हैं अगर हम पिछले वर्ष 2022 की बात करें तो आंकड़े बयान कर रहे है कि बीते एक साल में होने वाले हादसों में भारी कमी दर्ज की गई है

2022
सड़क हादसे – 465
ओवर स्पीड – 331
घायल – 258
डेथ -126

वही 2023 में दर्ज की गई हादसों में कमी….

सड़क हादसे – 188
ओवर स्पीड – 141
घायल – 124
डेथ – 67

राजधानी की यातायात व्यवस्था को बनाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही है बावजूद इसके दून पुलिस के द्वारा यातायात के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन करवाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी जा रही है इतना ही नही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आम जनता को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए सख्ती भी बरतनी पड़ रही है जिसका नतीजा ही है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सड़क हादसों से लेकर जान गवाने वालों की संख्या के आंकड़ों में भारी कमी दर्ज की गई है

आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 2023 में अब मई माह तक रेड लाइट जम्प करने वाले 5142,ओवरस्पीड में 3718,गलत साइड वाहन चलाने वाले 574,शराब पीकर वाहन चलाने वाले 101,नो पार्किंग में 1227 वाहनों का चालान और क्रेन से 1725 वाहनों पर टोइंग की कार्यवाही की जा चुकी है जिसका असर भी अब राजधानी की सड़कों पर नजर आने लगा है दून की जनता अब खुद से ही नियमों का पालन करती नजर आ रही है जबकि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही भी लगातार जारी है