April 25, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सामाजिक संगठन मातृभूमि परिवार ने SSP को किया सम्मानित

आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए एसएसपी द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार में आए दिन सैकडों फरियादी पहुंचते है जिनकी समस्या को सुन एसएसपी दलीप सिंह कुँवर मौके पर ही समाधान करने का प्रयास भी कर रहे है जिले भर में एसएसपी के जनता दरबार की चर्चाएं है हाल ये है कि तमाम फरियादी तो चौकी थाना छोड़ सीधे एसएसपी दफ्तर में पहुंच ही अपनी फरियाद सुनाते है जिससे आम जनता में धामी सरकार के प्रति भी विश्वास मजबूत होता दिख रहा है वही 59 साल से ज्यादा की उम्र पार कर चुके कप्तान का जज्बा देख हर कोई हैरान भी है कि इस उम्र में भी एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा सुबह से साम तक आने वाले सैकडों फरियादियों की फरियाद सुनते है

एसएसपी दलीप सिंह कुँवर न केवल पुलिस विभाग बल्कि अन्य विभागों से सम्बन्धित समस्याओं के समाधान का प्रयास करते है इसीलिए दून की जनता जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर की मुरीद हो गई है इतना ही नही तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा भी एसएसपी की कार्यशैली को लेकर प्रसंशा की है तो वही बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे मातृभूमि परिवार के पदाधिकारी और सदस्यों ने एसएसपी दलीप सिंह कुँवर को सम्मान चिन्ह और पौधा देकर सम्मानित किया