दून पुलिस ने किया बुजुर्ग के साथ हुई लाखों की लूट का खुलासा।।
बैंक से 5 लाख रुपए निकाल कर जा रहे बुजर्ग से लूटी थी रकम।।
वारदात को अंजाम दे दोनों मोटरसाइकल सवार बदमाश हो गए थे फरार।।
दून SOG और विकासनगर पुलिस टीम ने दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से किया अरेस्ट।।
दूसरे फरार बदमाश अविनाश की तलाश में जुटी पुलिस ।।
नशे की लत और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए घटनाओं को देते थे अंजाम।।
लूट की घटना के बाद पैसों को आपस मे बांट हो गए थे अलग।।
अमित अपने बच्चों को लेकर मुम्बई चला गया था घूमने।।
वापसी में दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दून पुलिस ने किया अरेस्ट 1 लाख 5 हजार बरामद।।
गुजरात हरियाणा और यूपी में भी कई घटनाओं को दे चुके अंजाम दर्ज है एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे।।
शातिर किस्म के अपराधी है अमित और अविनाश पुलिस को चकमा दे हो गए थे फरार।।
घटना के खुलासे के लिए SP देहात कमलेश उपाध्याय की मोनेटरिंग में हुआ वर्कऑउट।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
त्यौहारी सीजन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने खुद पैदल गस्त पर नजर आए SSP
RTI क्लब द्वारा आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने किया प्रतिभाग
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश