December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

जब 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला का हालचाल जानने खुद उनके घर पहुंचे DIG

लखनऊ में बैठे रिटायर्ड अधिकारी ने अपनी 85 वर्षीय बहन के साथ बेटे के द्वारा ही किए जा रहे अत्याचार के बारे में जब एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर को फोन पर बताया तो वहा खुद ही बुजुर्ग अम्मा का हाल चाल जानने के लिए उनके घर जा पहुंचे, इतना ही नही अत्याचार करने वाले बेटे राजेश से मुक्ति दिला दूसरे बेटे हरीश के साथ सुमंगलादेवी को भेज दिया जहां सुमंगलादेवी अपने बेटे हरीश और बेटी सीमा के साथ बेहद खुश हैं और एसएसपी के सर पर हाँथ रख कर आशीर्वाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

। वही डीआईजी दलीप सिंह कुँवर ने बुजर्ग महिला से कहा कि मैं आपका बेटा हूं और जब आपको मेरी जरूरत महसूस हो तो आप मुझे फोन करना, मैं फिर आपसे मिलने आऊंगा इसके साथ ही डालनवाला इंस्पेक्टर को भी 85 वर्षीय सुमंगलादेवी का समय समय पर हाल चाल और देख रेख करने की जिम्मेदारी सौंपी है एसएसपी दलीप सिंह कुँवर का ये कोई पहला किस्सा नही है इससे पहले भी कई बार वो इसी तरह सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के घर अनाथ असहाय बच्चों की मदद के लिए आश्रम में भी अपनी पत्नी के साथ कई जगह पहुँच जाते है ऐसे कई अनसुने अनदेखे किस्से भी है