
समय रहते अगर पुलिस ने न लिया होता एक्शन तो लाखों की वन संपदा के साथ रिहायसी इलाकों तक पहुंच जाती आग।।
सोता रहा वन विभाग जलते रहे जंगल,रिहायसी इलाके तक पहुंचने वाली थी जंगल की आग।।
सूचना मिलते ही अपनी टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष कुन्दनराम ने संभाला मोर्चा।।
झाड़ी की मदद से स्थानीय पुलिस ने जंगल की आग बुझाने का किया प्रयास।।
घंटो की कड़ी मसक्कत के बाद पुलिस ने जंगल की आग पर पाया काबू।।
रिहायसी इलाके में पहुंचने से पहले ही आग पर किया काबू।।
जंगल के अंदर फायर की गाड़ी पहुंचने का भी नही थी रास्ता।।
रायपुर थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों ने की जमकर प्रसंशा।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बागेस्वर में स्वत्रंता संग्राम सेनानी की शिलापट शौचालय में फेकने का मामला
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में