
मदद के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शातिर को किया अरेस्ट।।
गार्ड बनकर ATM के बाहर मदद के नाम पर बनाता था शिकार।।
ATM से पैसे निकालने की बात कह बदल लेता था ATM कार्ड।।
अगर आप को भी ATM के बाहर खड़ा हुआ संदिग्ध व्यक्ति मदद को बढ़ाए हाँथ तो हो जाए सावधान।।
शहर कोतवाली के घंटा घर स्थित PNB बैंक के ATM पर 2 वारदातों को दिया था अंजाम।।
CCTV में कैद हुई तस्वीरों से दून पुलिस ने शातिर की पहचान।।
पहचान होने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोनू उर्फ कमल गुप्ता को किया अरेस्ट।।
पुलिस ने आरोपी से 40 एटीएम कार्ड,40 हजार की नकदी भी किए बरामद।।
वही गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई स्कूटी से ही वारदातों को दे रहा था अंजाम बरामद।।
आरोपी के खिलाफ यूपी और देहरादून में कुल चार मुकदमे हैं दर्ज।।
आरोपी सोनू उर्फ कमल गुप्ता सिर्फ अवकाश के दिन ही वारदातों को देता था अंजाम।।
कम पढ़े लिखे या बुजुर्ग लोगों को बनाता था निशाना।।
पुलिस बरामद हुए 40 ATM कार्ड के बारे में जुटा रही जानकारी।।
SP क्राइम सर्वेश पंवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ