
उधमसिंशनगर में भी नशे की लत को पूरा करने के लिए कर दी ई रिक्शा चालक की हत्या।।
मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसों की चाहत में ई रिक्शा चालक के मारा चाकू।।
चाकू मार दोनों युवकों ने चालक से 150 रुपये मोबाइल और ई रिक्शा लूट हो गए थे फरार।।
चाकू से घायल चालक को चाकू मार दोनों आरोपी मौके से हो गए थे फरार।।
हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने CCTV, सर्विलांस और मैन्युअल पुलिसिंग से पकड़े आरोपी ।।
पंतनगर कोतवाली पुलिस ने टांडा के जंगलों से दोनों आरोपी अभिषेक रावत और कृष्णा जोशी को किया अरेस्ट।।
11 जून को पंतनगर कोतवाली क्षेत्र में हत्यारे युवकों ने वारदात2 को दिया था अंजाम।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।
More Stories
UDN पुलिस ने 12 घण्टों में किया बंटी हत्याकांड का खुलासा 3 अरेस्ट
UDN पुलिस की यूपी के वांटेड अपराधी के साथ मुठभेड़,गोली लगने के बाद अरेस्ट
अपराधियों पर कानून का कसता शिकंजा,दो अलग अलग जगह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़