December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

छोटी बीमारी हो या बड़ी इन माफियाओं के पास सभी नकली दवाओं का है स्टॉक

Advertisements
Ad 3

छोटी बीमारी हो या बड़ी इन माफियाओं के पास सभी नकली दवाओं का है स्टॉक।।

नकली दवाओं के सौदागर बेचते है हर छोटी बड़ी बीमारी की नकली दवाएं।।

सालों से बंद दवा बनाने वाली फैक्ट्री से लाते थे एक्सपायरी दवा पाउडर।।

SOG और सहसपुर पुलिस ने शंकरपुर इलाके में बने गोदाम में मारा छापा।।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने
खाली कैप्सूल सेल्स के 60 प्लास्टिक बैग 400 किलो एक्सपायर पाउडर बरामद।।

जानकारी के मुताबिक सेलाकुई में स्थित कई सालों पहले बंद हो चुकी थी दवा कंपनी एल्डर फार्मा ।।

पुलिस ने FDA के अधिकारी को बुलवा बरामद एक्सपायरी पाउडर की जांच।।

बरामद एक्सपायरी पाउडर की करवाई जाएगी जांच।।

पुलिस ने गोदाम से आशीष कुमार नाम के आरोपी को किया अरेस्ट।।

जबकि नकली दवाओं के खेल में शामिल अनिल कुमार और इरफान की तलाश जारी।।

आशीष और अनिल रुड़की निवासी इरफान को भेजते थे नकली दवाओं के कैप्सूल।।

आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले सौदागरों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी पुलिस।।

पैसों के लिए आम जनता की जान से कर खिलवाड़, नशा तस्करी में इस्तेमाल होने की भी आशंका।।

इरफान के पकड़े जाने पर खुलेंगे नकली दवाओं की सप्लाई का पूरा राज।।

इनके द्वारा नकली दवाओं का किन किन मेडिकल स्टोर अस्पताल में होती थी सप्लाई ?

SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में सहसपुर पुलिस को मिली सफलता।।

SSP ने नकली दवाओं का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को दिया 10 हजार का ईनाम।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।