
नशे की लत ने बना दिया चोर,सड़क किनारे खड़ी गाड़िया करने लगे चोरी।।
GMS रोड स्थित इंस्टीट्यूट के बाहर से भी स्कूटी चोरी की घटना को दिया था अंजाम।।
सूचना पर बसंतविहार पुलिस ने चोरों की तलाश में खंगाले 250 से ज्यादा2 CCTV।।
पकड़े शातिर चोरों ने चाय बागान के खंडहर में छिपा कर रखी थी चोरी के वाहन।।
पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर बरामद की पांच चोरी की स्कूटी।।
पकड़े गए दोनों आरोपी राहुल और शुभम गांधीग्राम के हैं रहने वाले।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।
More Stories
सड़क किनारे अगर फिर हुआ अस्थाई अतिक्रमण तो होगी सख्त कार्यवाही… SSP
पुलिस की सतर्कता से तमंचे के साथ नामी कॉलेज का छात्र गिरफ्तार
रिलायंस डकैती मामलें में दून पुलिस और STF की संयुक्त टीम को सफलता 2 लाख का ईनामी यूपी से अरेस्ट