December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नशे की लत ने बनाया दो युवकों को चोर,पुलिस ने बरामद की 5 चोरी की स्कूटी

नशे की लत ने बना दिया चोर,सड़क किनारे खड़ी गाड़िया करने लगे चोरी।।

GMS रोड स्थित इंस्टीट्यूट के बाहर से भी स्कूटी चोरी की घटना को दिया था अंजाम।।

सूचना पर बसंतविहार पुलिस ने चोरों की तलाश में खंगाले 250 से ज्यादा2 CCTV।।

पकड़े शातिर चोरों ने चाय बागान के खंडहर में छिपा कर रखी थी चोरी के वाहन।।

पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर बरामद की पांच चोरी की स्कूटी।।

पकड़े गए दोनों आरोपी राहुल और शुभम गांधीग्राम के हैं रहने वाले।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।