नशा मुक्त प्रदेश बनाने की मुहिम में जुटा पुलिस प्रशासन।।
गली मोहल्लों में नुक्कड़ नाटक के जरिए युवाओं को किया जा रहा जागरूक।।
आज गांधी पार्क में ANTF, NCB और STF ने संयुक्त रूप से आयोजित किया कार्यक्रम।।
आम जनता से भी नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में योगदान देने की अपील।।
ANTF के दारोगा विकास रावत,विनोद राणा ने बताया कि अगर आत्मशक्ति हो तो नशे से दूर रहा जा सकता है।।
इसके साथ ही आसपास अगर हो नशा तस्करी तो पुलिस को करे संपर्क।।
More Stories
महिला मित्र को लेकर हुए हत्याकांड का UDN पुलिस ने किया खुलासा
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट