July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

घर बैठे पैसा कमाने का लालच दे करोडों रुपए की धोखाधड़ी करने वाला शातिर अरेस्ट

घर बैठे पैसा कमाने का लालच देकर करोडों की धोखाधड़ी करने वाला अरेस्ट।।

ऊधमसिंहनगर में तकरीबन 13 हजार लोगों को बना चुका शिकार।।

Global India service Digital app के नाम पर कर रहा था धोखाधड़ी।।

सदस्यता लेने वालों से 9540 रुपए लेकर फोन में उपलब्ध करवाता था आईडी।।

मोबाइल पर 200 sms आगे सेंड करने पर 250 रुपए महीने में 5 हजार रुपए कमाने का दिया था लालच।।

हजारों लोगों को लालच दे 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी कर आरोपी हो गया था फरार।।

आईडी बनाने के लिए आने वाली रकम लोगों से नकद करवाया करता था जमा।।

मामलें की गंभीरता देख SSP मंजुनाथ टीसी द्वारा गठित की गई थी SIT।।

आरोपी धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक के खिलाफ ट्रांजिट कैम्प थाने में भी दर्ज हैं मुकदमे।।

कम समय मे अधिक पैसा कमाने के लालच में हजारों लोगों से धोखाधड़ी कर हड़पे करोडों रुपए।।

पुलिस से बचने के लिए लगातार फरार चल रहे आरोपी अमित मलिक पर रखा गया था 25 हजार का ईनाम।।

आरोपी धर्मेंद्र उर्फ अमित मलिक को नैनीताल रोड से किया अरेस्ट।।

आरोपी से बरामद लैपटॉप,रजिस्टर को रुद्रपुर पुलिस ने लिया कब्जे में।।

SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने पूरे मामलें से उठाया पर्दा।।

साथ ही आम जनता से जल्दी पैसा कमाने का लालच देने वालों से सावधान रहने की अपील।।