December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

मसूरी में ब्रेक फेल होने के चलते गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस

मसूरी में फिर गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रष्त हुई टूरिस्ट बस।।

ITBP के पास ब्रेक फेल होनी की वजह से अनियंत्रित बस गहरी खाई में गिरी।।

हादसे के वख्त चालक के अलावा कोई यात्रा बस में नही था कोई सवार।।

यात्रियों को लाइब्रेरी के पास उतार पार्किंग के लिए चालक आ रहा था नीचे।।

हरिद्वार से कैम्पटी फॉल यात्रियों को लेकर आया था बस चालक।।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस।।

स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित बचाया गया बस चालक।।

घायल बस चालक को करवाया गया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।

अहमद अली बताया जा रहा घायल बस चालक का नाम।।