November 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस हिरासत से रिमांड पर आया आरोपी फरार,दारोगा सिपाही पर भी मुकदमा

हरियाणा पुलिस के दारोगा सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज।।

पाँच दिनों की रिमांड पर देहरादून लेकर पहुंची थी पंचकूला पुलिस।।

ISBT के पास स्थित सुमंगलम होटल में रुकने के लिए लिया था कमरा।।

आरोपी प्रवीण कुमार के साथ एक ही कमरे में रुके थे दारोगा और सिपाही।।

420 के मुकदमें में अन्य लोगों से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लाई थी पुलिस।।

पंचकूला पुलिस को चकमा दे होटल से फरार हुआ आरोपी प्रवीण।।

दारोगा राकेश कुमार ने पटेलनगर कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत।।

पटेलनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,फरार आरोपी के साथ ही तहरीर देने वाले दारोगा सिपाही का भी FIR में नाम।।

पंचकूला से मुलजिम को लेकर देहरादून आए दारोगा सिपाही ने स्थानीय पुलिस को नही दी थी सूचना।।

420,406 के मुकदमे में अन्य आरोपियों की पहचान और अरेस्टिंग के लिए जाना था रुड़की।।

अब पूरे मामलें में पटेलनगर कोतवाली पुलिस कर रही जाँच।।