December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

G20 सम्मलेन की सुरक्षा के मद्देनजर SSP ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण

Advertisements
Ad 3

G20 सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर SSP ने किया त्रिवेणी घाट का निरीक्षण।।

अलग अलग देशों से आने वाले महानुभावों द्वारा त्रिवेणी घाट पर की जाएगी गंगा आरती।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने ड्यूटी में तैनात पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ।।

गंगा आरती के दौरान ड्यूटी में तैनात गौताखोर पुलिस को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश।।

साथ ही घाट के किनारे राफ्ट मौजूद रहने के भी निर्देश।।

वीआईपी मूवमेंट के दौरान चंद्रभागा से घाट चौक त्रिवेणी घाट तक क्लियर रहेगा रूट।।

ड्यूटी के दौरान अनावश्यक रूप से पुलिस कर्मी न करें मोबाइल का इस्तेमाल।।

गंगा आरती के दौरान कोई भी अंजान व्यक्ति का घाट पर न हो आवाजाही।।

कार्यक्रम सम्पन्न होने से पहले कोई भी कर्मी उच्च अधिकारी की अनुमति के बिना नही छोड़ेगा ड्यूटी पॉइंट।।

साथ ही नशे के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत SSP ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिलाई शपथ।।

SSP के साथ ही SP देहात कमलेश उपाध्याय सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी सहित स्थानीय पुलिस रही मौजूद।।