January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

ईदगाह पर नमाजियों ने अदा की नमाज सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहा पुलिस बल

देहरादून के ईदगाह पहुंचे नमाजियों ने अदा की नमाज।।

ईदगाह में अल्लाह से आपसी भाईचारे और सलामती की गई इबादत।।

नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिल दी मुबारकबाद।।

कुम्हारमंडी ईदगाह पर 6 से 7 हजार की संख्या में अदा करने पहुंचे थे नमाजी।।

खराब मौसम के चलते तमाम मुस्लिमों ने मस्जिदों में ही पढ़ी नमाज।।

सुरक्षा के मद्देनजर नमाज के दौरान भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल।।