December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

कांवड़ यात्रा को लेकर डयूटी में तैनात फोर्स को अधिकारियों ने किया ब्रीफ

Advertisements
Ad 3

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने अधीनस्थ कर्मचारियों को किया ब्रीफ।।

ADG लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन, DIG गढ़वाल,टिहरी,पौड़ी और देहरादून SSP रहे मौजूद।।

कांवड़ यात्रा में आने वाले शिवभक्तों के साथ विनम्र व्यवहार का दें परिचय।।

बरसात के दौरान सभी पुलिस कर्मी रेनकोट और साथ रखेंगे छाता।।

कांवड़ मेले के दौरान असामाजिकतत्वों पर रखें पैनी नजर।।

कांवड़ मेले के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रखी जायेगी नजर होगी सख्त कार्यवाही।।

तीनों जनपद आपस मे समन्वय के साथ ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं का करेंगे संचालन।।