दून पुलिस ने किया ATM लूट करने वाले गैंग का खुलासा।।
मेवात हरियाणा के गैंग ने देर रात लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।
नेशनल हाईवे पर स्थित ATM को गैस कटर मसीन से काट कर नकदी ले हो गए थे फरार।।
400 CCTV खांगलने के बाद बदमाशों तक पहुंच सकी दून पुलिस।।
पुलिस को गुमराह करने के लिए दिल्ली पुलिस के सिपाही की गाड़ी का नंबर किया था इस्तेमाल।।
नूह जिले की पुलिस के सहयोग से दून पुलिस ने दबोचे गैंग के 2 बदमाश।।
वही घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 2 सदस्य अभी भी फरार।।
फरार बदमाश सद्दाम की पत्नी से ATM काटने वाले उपकरण बरामद।।
वही ATM से लूट कर ले गए नकदी में से 4 लाख का कैश बरामद।।
पुलिस के मुताबिक शातिर गैंग के देहरादून से निकलने के बाद बदल दिया था गाड़ी का नंबर।।
डोईवाला पुलिस ने गैंग के 2 सदस्यों हामिद,अनीश और सद्दाम की पत्नी नजमा को किया अरेस्ट।।
घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए SSP ने SP देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में बनाई थी टीम।।
गैंग का खुलासा करने वाली डोईवाला पुलिस और SOG देहात को 25 हजार का ईनाम।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया मामलें का खुलासा।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां