November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कही आपको भी कोई पैसों का लालच देकर खुलवाना तो नही चाह रहा बैंक एकाउंट

दून पुलिस ने किया धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा।।

लालच देकर लोगों से खुलवाते थे अलग अलग बैंक में खाता।।

GST और अन्य टैक्स से बचने का हवाला दे करते थे खातों के इस्तेमाल।।

बैंक में एकाउंट खुलवाते वख्त अपने डालते थे फर्जी ID का मोबाइल नंबर।।

ताकि पैसा आने और जाने के सभी संदेश OTP खाता धारक तक न पहुंचे।।

साथ ही खाते का लेनदेन के इस्तेमाल के लिए देते थे कुछ प्रतिशत कमीशन।।

बैंक खाते की पासबुक ATM रखते थे अपने पास।।

केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने दो Drunk में अचानक हुए लेनदेन पर हुआ शक।।

शक होने पर कैंट पुलिस से संपर्क कर दी गई पूरी जानकारी।।

पुलिस जांच में लुधियाना के रहने वाले गिरोह के 2 शातिर आरोपी अरेस्ट।।

अपने जान पहचान वाले रिस्तेदार और उनके परिचितों को झांसे में खुलवाते थे खाते।।

एक खाता खुलवाने की एवज में मिलते थे 18 हजार रुपए।।

कैंट पुलिस ने आरोपी गुरमीत और आशीष मसीह को किया अरेस्ट।।

पुलिस पूछताछ में नाइजीरियन का नाम आया सामने,तलाश में जुटी पुलिस।।

पकड़े गए आरोपियों से 9 पासबुक,6 ATM कार्ड,2 पैन कार्ड,4 सिम कार्ड, एक मोबाइल और लैपटॉप बरामद।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।