February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने गैर राज्य में भी चरितार्थ किया मित्रता सेवा सुरक्षा का नारा

दून पुलिस ने गैर राज्य में भी चरितार्थ किया मित्रता सेवा सुरक्षा का नारा।।

मुरादाबाद से 2 नाबालिक बच्चों को बरामद कर वापस देहरादून लौट रही थी दून पुलिस।।

दून पुलिस ने हादसे के शिकार हुए परिवार की मदद को बढ़ाया हाँथ।।

बिजनौर के धामपुर के पास सड़क किनारे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई थी कार।।

कार पलटने की वजह से कार में सवार लोग नही निकल पा रहे थे बाहर।।

चीखने चिल्लाने की आवाज सुन SI राजेश असवाल ने रुकवाई गाड़ी।।

अपने अधीनस्थ कर्मचारी प्रमोद और दिगपाल की मदद से गड्ढे में उतर चारों को निकाला सुरक्षित।।

108 एम्बुलेंस को सूचना दे घायलों को पहुंचाया अस्पताल।।

हाईवे से गुजर रहे लोगों ने भी ये देख की मित्र पुलिस की तारीफ।।