December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

देहरादून के कई इलाकों में जलभराव से घरों में घुसा पानी लोगों ने जाग कर काटी रात

Advertisements
Ad 3

प्रदेश भर में लगातार हो रही बरसात से जहाँ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो वही पहाड़ी इलाकों में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने और भूस्खलन हों रहा है

जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर हर वख्त खतरा मंडरा रहा है कल सोमवार रात लगातार हो रही बरसात के कारण जहाँ उत्तरकाशी में गंगोत्री मनेरी डैम के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक लोडिंग वाहन मलबे की चपेट में आ गया वही वाहन चालक ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई,वही यमनोत्री हाइवे पर भी झर झर बैंड के पास मलबा आने से सड़क मार्ग बंद हो गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों मार्गो को खुलवाने के प्रयास में जुटे है

तो वही मैदानी इलाकों में भी हालात अच्छे नही है हरिद्वार के साथ ही देहरादून के किशन नगर सैय्यद मोहल्ले के कई घरों में देर रात बरासती पानी घुस गया जिसके चलते लोगों ने डर के साय में जागते हुए रात गुजारी