July 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

देहरादून के कई इलाकों में जलभराव से घरों में घुसा पानी लोगों ने जाग कर काटी रात

प्रदेश भर में लगातार हो रही बरसात से जहाँ नदियों का जलस्तर बढ़ गया है तो वही पहाड़ी इलाकों में लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरने और भूस्खलन हों रहा है

जिसके चलते सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर हर वख्त खतरा मंडरा रहा है कल सोमवार रात लगातार हो रही बरसात के कारण जहाँ उत्तरकाशी में गंगोत्री मनेरी डैम के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण एक लोडिंग वाहन मलबे की चपेट में आ गया वही वाहन चालक ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई,वही यमनोत्री हाइवे पर भी झर झर बैंड के पास मलबा आने से सड़क मार्ग बंद हो गया जिसके बाद प्रशासन द्वारा दोनों मार्गो को खुलवाने के प्रयास में जुटे है

तो वही मैदानी इलाकों में भी हालात अच्छे नही है हरिद्वार के साथ ही देहरादून के किशन नगर सैय्यद मोहल्ले के कई घरों में देर रात बरासती पानी घुस गया जिसके चलते लोगों ने डर के साय में जागते हुए रात गुजारी