January 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून के रायपुर इलाके में भी बरासती पानी की चपेट में ध्वस्त हुए कई मकान

एंकर…
राजधानी देहरादून में सोमवार से हो रही बरसात के चलते बरसाती नालों में अचानक जलस्तर बढ़ जाने से नदी नालों के किनारे शांति विहार और सपेरा बस्ती के दो मकान और दो दुकानें ध्वस्त हो गई वही सूचना मिलते ही राहत बचाव कार्य के लिए पहुंची रायपुर थाना पुलिस ने बरसाती पानी की चपेट में आए परिवारों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया


और बरसाती पानी की जद में आ कई मकानों में सौ रहे परिवारों को उनके घरों से सुरक्षित निकाला, जिसके बाद नदी में मकानों के मलबे को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया ताकि बरसाती पानी को निकलने का रास्ता मिल सके और अन्य तीन दुकानों में भी पानी भर जाने के कारण दुकानें खाली करवाई गई

इसके साथ ही पूरे इलाके में पुलिस द्वारा नदी नालों के आसपास बने मकानों में रह रहे परिवारों से भी सुरक्षित स्थानों पर जाने की लगातार अपील की जा रही है