December 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अब यहाँ सड़क धसने से दो मकानों पर मंडरा रहा खतरा,जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का लगा आरोप

देहरादून के पटेलनगर इलाके में बुधवार को उस वख्त स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए जब न्यू पटेलनगर वार्ड 43 में धसी सड़क की वजह से तीन मकानों में काफी दरारें देखने को मिली, एक मकान तो नींव से ही अलग हो गया जिसे टेक लगा कर रोका गया है वही सड़क पर जाम लगाने वाले गुस्साए लोगों को जैसे तैसे पुलिस ने समझा बुझा कर जाम खुलवाया और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया

देहरादून पटेलनगर के वार्ड 43 की तस्वीरें….

वही मौके पर पहुंची कैंट विधायक सविता कपूर, SDM सहित P.W.D,जल संस्थान के भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क धसने के कारण जानने में जुट गए, वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को कई दिनों पहले ही रोड धसने की शिकायत कर दी गई थी बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा मामलें लापरवाही बरतने के चलते नौबत यहाँ तक आ गई कि दो मकानों में बड़ी बड़ी दरारें आ चुकी है जिसके चलते बुधवार को मकानों में रह रहे परिवारों को दूसरे स्थान पर सिफ्ट किया गया है हालांकि इस घटना ने एक बार फिर उन तमाम प्रशासन के अधिकारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिनकी लापरवाही से दो परिवारों के घरों पर संकट मंडरा रहा है वही जब मौके पर पहुंचे SDM से जब हमारे द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो SDM साहब ने P.W.D के अधिकारियों से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कहने की बात बोल कैमरे पर बोलने से बचते नजर आए तो वही जब जिलाधिकारी से इस मामलें पर बात करनी चाही तो उन्होंने भी जानकारी न होने की बात कहते हुए SDM साहब से जानकारी लेने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया,हालांकि अगर स्थानीय लोगों के आरोपों पर यकीन किया जाए तो सवाल ये भी है कि जिन लोगों के मकान सड़क धसने की वजह से खतरे की जद में हैं उनकी शिकायत मिलने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा क्यों एक्शन लेते हुए समस्या का समाधान नही किया गया,अगर अधिकारी अपने काम के प्रति ईमानदार होते तो आज इन दो परिवारों को खतरे के साय में नही रहना पड़ता…