January 16, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

17 दिनों से लापता तीन नाबालिक बच्चों को पुलिस ने यूपी से सुरक्षित किया बरामद

17 दिनों से लापता 3 नाबालिक बच्चों को दून पुलिस ने किया सकुशल बरामद।।

घर से मंदिर जाने की बात कह कर तीनों नाबालिक बच्चे निकल गए थे बाहर।।

तीनों बच्चों की तलाश में प्रेमनगर पुलिस ने सर्कुलेट की थी बच्चों की तस्वीर।।

अन्य राज्यों की पुलिस से भी लगातार संपर्क में रही दून पुलिस।।

उत्तरप्रदेश से मिली सूचना पर तत्काल यूपी के लिए रवाना हुई पुलिस ने सकुशल बरामद किए बच्चे।।

पहले हरिद्वार,फिर ट्रैन में बैठ जा पहुंचे रामगढ़ गौरखपुर।।

6 वर्षीय बच्चे को भी बहला फुसलाकर ले गए थे दोनों 11,12 साल के लड़के।।

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूर परिवारों ने प्रेमनगर पुलिस का जताया आभार।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र से 30 जून को घर में मंदिर जाने की बात कह कर निकले थे नाबालिक।।