April 4, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया नशा तस्कर,कार से 14 पेटी अवैध शराब बरामद

अवैध शराब के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही।।

सेलाकुई पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया नशा तस्कर।।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार सवार से बरामद की 14 पेटी अवैध शराब।।

दशी शराब की दुकान से लाकर सेलाकुई इलाके में होनी थी सप्लाई।।

पकड़े गए आरोपी के मुताबिक बिंदाल पुल पर स्थित दुकान से लेकर गए थे देशी शराब।।

सेलाकुई इलाके में मजदूर तबके के लोगों को ऊंचे दाम में करते थे सप्लाई।।

यूपी के अमरोहा का मूल रहने वाला है आरोपी मोनू त्यागी।।

देहरादून के चकराता रोड बिंदाल इलाके में ही रह कर करता है शराब की तस्करी।।