शिमला बाईपास पर रपटे में फिर बही कार।।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से कार सवार को निकाला गया सुरक्षित।।
तेज पानी के बहाव में फसी कार को निकलाने के लिए बुलाई गई JCB…
प्रदेश भर में बरसात अफात बन कर बरस रही है जहां पहाड़ों पर भूस्खलन,बोल्डर आने से आम जिन जीवन अस्तव्यस्त है तो मैदानी इलाकों में भी नदिया उफान पर है तो देहरादून में हो रही जमकर मूसलाधार बारिश से देहरादून से पौंटा साहिब जा रही कार कार शिमला बाईपास मार्ग पर हसनपुर गांव के पास रपटे में आए पानी के तेज बहाव में फस गई पानी का बहाव इतनी तेज था कि कार चला रहा चालक गाड़ी संभाल नही सका और कार बहाव में बहते हुए आगे जा फसी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पानी के तेज बहाव के बीच बामुश्किल कार में सवार पांच लोगों को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, तो वहीं पानी के तेज बहाव में फंसी कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि बरसात के कारण इस बरसाती नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि समय रहते ग्रामीण अगर तत्परता नहीं दिखाते तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था आपको बता दें कि बीते दिनों एक बस भी शिमला बाईपास रोड के रपटे में ही फसी थी
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले