
ऊधमसिंघनगर की सितारगंज ओपन जेल से फरार हुआ कैदी।।
कैदी के फरार होने की खबर मिलते ही जेल प्रशासन में मचा हड़कंप।।
जेल प्रशासन ने UDN पुलिस को दी फरार कैदी के बारे में सूचना।।
सूचना मिलते ही जिले भर में सघन चेकिंग अभियान नेपाल बॉर्डर पर भी बढ़ाई चौकसी।।

कल सुबह ओपन जेल से खेत में काम करने गया था फरार कैदी ।।
रात की गड़ना के बाद सुबह की गाड़ना में भी हाजिर न मिलने पर हरकत में आया जेल प्रशासन।।
जानकारी के मुताबिक फरार कैदी हत्या के मुकदमे में काट रहा था आजीवन कारावास।।
पिछले कुछ सालों से अच्छा व्यवहार देखते हुए जेल प्रशासन ने ओपन जेल में किया शिफ्ट।।
More Stories
UDN पुलिस का शानदार वर्कआउट,29.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले को किया अरेस्ट
ट्रेडिंग के नाम पर होटल में बुलाकर बंधक बना कर लूट की वारदात में शामिल फरार इनामी अरेस्ट
बच्ची को ढाल बनाकर स्मैक सप्लाई करने आए नशा तस्करों से लाखों की स्मैक बरामद