
रुद्रपुर पुलिस लाईन में भी धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज पर्व।।
मुख्य अतिथि सीमा अरोड़ा, विशिष्ट अतिथि डा0 नंदिता मंजुनाथ और प्रभा उदयराज भी तीज के कार्यक्रम में रहे मौजूद।।
कार्यक्रम में श्रीमती ऋतुजा घोडके,रीतु कत्याल, दीपिका सिंह,सीओ वंदना वर्मा सहित महिला कार्मिकों ने किया द प्रतिभाग ।।

पुलिस परिवार और महिला पुलिसकर्मियों ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही डांस प्रतियोगिताओं में भी लिया प्रतिभाग।।
डा0 नंदिता मंजुनाथ द्वारा अभी प्रतिभागियों को पुरुष्कार दे किया सम्मानित।।

तीज कार्यक्रम में सोनाली बोरा ने प्रथम स्थान तो बबीता कार्की ने प्राप्त किया दूसरा स्थान।।
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में सुनीता ने प्रथम तो रेखा जोशी ने पाया दूसरा स्थान ।।
More Stories
नशे के खिलाफ उत्तराखंड STF और UDN पुलिस की बड़ी कार्यवाही
नशा तस्करों पर UDN पुलिस की कार्यवाही,अंतरराज्यीय शातिर नशा तस्कर बुटा सिंह को किया अरेस्ट
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया डकैती का खुलासा 2 अरेस्ट 26 लाख बरामद