December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के खेल में अब और 2 आरोपी अरेस्ट

करोडों की चर्चित फर्जी रजिस्ट्री घोटालें मामले में पुलिस ने एक और रजिस्टार रिकॉर्ड कर्मी सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. करोडों के इस फर्जीवाड़े के खेल में कई बड़ी मछलियां पुलिस के रडार पर है जिनकी जल्द गिरफ्तारियां होना बाकी है.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त रोहिताश सिंह और विकास पांडे नके पूछताछ में कई अहम सबूत और दस्तावेज हाथ लगे हैं.जिनके आधार पर साक्ष्यों को एकत्र कर अन्य मुख्य आआरोपियों की भी गिरफ्तारियां जल्द की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक आरोपी रोहिताश सिंह पूर्व में देहरादून के एक नामी वरिष्ठ अधिवक्ता के यहां मुंशी रह चुका है जहां रह कर ही उसने अपने गुरु वकील से कई कानूनी दाँव-पेच सीखे है और इस कानूनी जानकारी के आधार पर उसने वकील से अलग होकर अपना गोरखधंधा शुरू कर दिया . पुलिस के मुताबिक रोहिताश रिकॉर्ड ऑफिस के कर्मचारियों से मिलीभगत कर फर्जी रजिस्ट्रीयों के दस्तावेज रिकॉर्ड ऑफिस में अदला-बदली करने के अलावा दाखिल खारिज सहित कई तरह के जमीनों के फर्जी काम भी करता था..वही एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फर्जीवाड़े के खेल में शामिल इन दोनों की भूमिका से भी पर्दा उठाया है