
चंद्रमा पर भारत के चंद्रयान की सॉफ्ट और सफल लेंडिंग होने के बाद देशवासियों में खुशी की लहर है आज सुबह से ही देश भर में चंद्रयान के चंद्रमा पर लेंडिंग को लेकर बेसब्री से इंतजार हो रहा था तो वही सफल लेंडिंग को लेकर मंदिरों में हवन यज्ञ और पूजा अर्चना की जा रही थी वही देश के साइंटिस्टों की मेहनत और देशवासियों की दुआ का असर ही रहा जो आज तक विश्व का कोई देश नही कर सका वो भारत देश के चंद्रयान ने कर दिखाया है इसको लेकर हर तरफ खुशी का मौहल है राजधानी देहरादून के घण्टाघर पर बजरंग दल के पदाधिकारियों समर्थकों के साथ ही भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने आतिशबाजी ढोल नगाड़ों से अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे है तो वही दून के ग्रामीण इलाकों में भी बड़े और बच्चों ने भारत माता,वंदे मातरम के नारे लगाते हुए जश्न मनाया वही इस पल को गर्व का पल बताते हुए भारतीय वैज्ञानिकों को भी बधाई दी है
More Stories
बुजुर्ग हत्याकांड का दून पुलिस ने किया खुलासा,महिला के भाई सहित दो अरेस्ट,फरार दंपति की तलाश जारी
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार