दून पुलिस को मिली सफलता,जालसाज अन्तर्राज्य गिरोह का पर्दाफाश।।
ATM की मसीन में काली पट्टी लगा कर थे गड़बड़ी।।
खाताधारकों के द्वारा निकालने वाले पैसा खाते से तो कट जाता था लेकिन बाहर नही आता ।।
अलग अलग बैंक ATM को किया गया था टारगेट।।
छुट्टी वाले दिनों से एक दिन पहले घटनाओं को देते थे अंजाम,ताकि बैंक बंद होने की वजह से न कि जा सके शिकायत।।
गिरोह के चार सदस्यों को डोईवाला पुलिस ने किया अरेस्ट।।
गिरोह में मौजूद अमित पूर्व में ATM में पैसा ट्रांसफर करने वाली कंपनियों में कर चुका है काम।।
इसीलिए मास्टर चाबी से ATM खोल कर सेट करते थे फाइबर पट्टी।।
आरोपियों से 2 लाख 70 हजार नकद,4 मास्टर चाबी,5 ATM कार्ड और कार बरामद।।
घटनाओं में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी जल्द हो सकती है गिरफ्तारी।।
ये गिरोह दिल्ली, हरियाणा,पंजाब उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी घटनाओं को दे चुके अंजाम।।
सभी का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब