
देहरादून/मसूरी
मसूरी के रिंक पवेलियन होटल में लगी आग।।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस और दमकल कर्मी।।
होटल में लगी आग पर काबू करने का प्रयास जारी।।
जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से खाली पड़ा था होटल।।
पुलिस के मुताबिक आगजनी के दौरान होटल में कोई गेस्ट भी नही था मौजूद।।
होटल में रहने वाले स्टाफ को पुलिस ने किया रेस्क्यू।।
रविवार को सुबह के वख्त होटल में आग लगने की पुलिस को मिली थी सूचना।।
होटल में अत्यधिक लकड़ी का सामान होने के कारण आग ने लिया विकराल रूप।।
मसूरी थाना क्षेत्र के कैमल रोड कुल्हाड़ी के पास रिंक होटल की घटना।।
More Stories
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर काँग्रेस का मुख्यमंत्री आवास घेराव
पीपीएस एसोसिएशन ने कैडर विस्तार पर सीएम धामी का जताया आभार तो केंद्रीय पुलिस बलों से राज्य पुलिस बल में प्रतिनियुक्ति पर दर्ज कराई आपत्ति
नशे के खिलाफ UDN पुलिस की बड़ी कार्यवाही,जिले में स्मैक की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी