September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी का निधन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर दुख व्यक्त किया है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके जाने से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है जिससे समस्त भाजपा परिवार शोक संपत है । उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा, ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को इस असीम दुख सहने का सामर्थ्य प्रदान करे । उन्होंने कहा, गांववासी जी प्रदेश में भाजपा संगठन के प्रमुख आधार स्तंभों रहे हैं । राज्य में कोई ऐसा गांव नही है जहां जाकर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम न किया हो । उनके इसी अतुलनीय योगदान के कारण ही उन्हे गांववासी के उपनाम से जाना गया। लिहाजा समस्त भाजपा परिवार बेहद दुखी मन से उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करता है ।