September 18, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस की सतर्कता से तमंचे के साथ नामी कॉलेज का छात्र गिरफ्तार

शहर भर में बैरियर लगा कर पुलिस कर रही वाहनों की चेकिंग।।

दून पुलिस की सतर्कता से कार सवार छात्र से देशी तमंचा बरामद।।

दून के नामी कॉलेज से BBA की पढ़ाई कर रहा आरोपी छात्र कुशाग्र चौहान।।

हरिद्वार के फेरपुर पथरी का रहने वाला है आरोपी छात्र।।

पुलिस पूछताछ में महिला से उसके पिता के विवाद के चलते डराने के लिए रखा था तमंचा।।

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के जोग्गीवाला बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने किया अरेस्ट।।